मंगला तिवारी, मिर्जापुर: गंगा दशहरा का अपना एक अलग महत्व है. देश भर में प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पापों का भी खंडन होता है. इस वर्ष गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा. इसी अवसर पर मिर्जापुर जनपद में नगर के पक्काघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा.
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि गंगा दशहरा के पर्व पर नगर के पक्काघाट पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान गंगा आरती का भी भव्य आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा उत्सव के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने, अपनी विरासत को समझने का भी मौका मिलेगा.
उत्सव में लगेंगे कई तरह के स्टॉल: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि पक्का घाट बहुत ही सुंदर और दार्शनिक जगह है. इस ऐतिहासिक जगह को अच्छे से सजाया जा रहा है, रंगीन झालरों, लाइट व फूलों से सजावट की जा रही हैं. बारादरी के आंगन में चाट, आइसक्रीम व फ्रूटस के स्टाल लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर के सभी लोगों को हमारा न्योता है. सभी को बैठने की व्यवस्था की जाएगी. हमारा निमंत्रण है की सभी लोग गंगा दशहरा उत्सव में आएं और कार्यक्रम का लुत्फ उठाएं.
ये होंगे कार्यक्रम: गंगा दशहरा के दिन शाम 7.00 बजे से गंगा आरती के साथ गंगा दशहरा उत्सव का शुरुआत होगा. इसके बाद कलाकार मनीष शर्मा द्वारा गंगा पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. गायक कलाकार उषा गुप्ता एवं अमित दुबे गंगा और शिव भजन प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद मां गंगा के अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा.
.
Tags: Mirzapur news, Uttar pradesh news
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.